कटहल के फल से भला कौन अपरिचित होगा पूरे देशभर में सहजता से उपलब्ध होने वाला फ़ल बहुत पौष्टिक माना गया है और अनेक रोगों में घरेलू औषधीय के रूप में भी काम करता है। यहाँ कटहल के कुछ औषधीय प्रयोगों की जानकारी दी जा रही है :
Jackfruit Benefits in Hindi
- दुबले -पतले पित्त प्रकृति वाले व्यक्ति को पका कटहल दोपहर में खाकर कुछ देर आराम करना चाहिए।
- कटहल के वृक्ष की कलियाँ कूटकर गोली बना लें इस गोली को चूसने से स्वरभंग व गले के रोग में फायदा मिलता है।
- कटहल के अंकुर घिसकर चुपड़ने से यदि मुँह फटा हो तो इसमें फायदा करता है।
- कटहल का पका फ़ल कफवर्धक है अत : सर्दी , जुकाम , खांसी , गुल्म दमा आदि रोगों से प्रभावित व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं को कटहल का सेवन नहीं करना चाहिए।
- कटहल खाने के वाद पान खाने से पेट फूल जाता है और अफरा होने का डर रहता है। अत : भूलकर भी कटहल के बाद पान न खाएं।
सेहत से सबंधित अन्य लेख –
The post कटहल के औषधीय गुण Jackfruit Benefits in Hindi appeared first on HindiPot.