Cricket Status in Hindi
- हर बाजी को जीतना हमें आता है – चक दे इंडिया
- जीतने का मज़ा भी तब आता है जब हारने का risk हो।
- क्रिकेट में हार भारतियों के लिए महापाप के सामान है।
- क्रिकेट एक प्रेशर का खेल है यदि यह इंडिया और पाकि के बीच हो तो यह प्रेशर दोगुना हो जाता है।
- एक अच्छा क्रिकेट खेलने से आप बहुत सी बुरी आदतों से छुटकारा पा सकते हैं।
- न जे क्रिकेट होता न जे पिच विकेट होता खेल में हार और जीत का न कोई भेद होता
- क्रिकेट में तो विकेट बीवियों होते हैं कोई नहीं जानता के उनसे क्या उम्मीद की जाए।
- बचपन में क्रिकेट खेलते हुए ओवर की आखरी बॉल पर एक रन लेकर स्ट्राइक चेंज कर लेना नॉन स्ट्राइक वाले पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के सामान ही होता था।
- काश जिंदगी भी नो बाल की तरह होती कम से कम 2 चांस तो मिलते।
- जिन लड़कियों को क्रिकेट में दिलचस्पी होती है उनसे कोई लड़का सेट नहीं हो पाता क्योंकि वो हर लड़के में तो विराट कोहली ढूंढने लगती हैं।
कुछ और दिलचस्प जानकारियां –
आईपीएल पर स्टेटस IPL status in Hindi
क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
The post Cricket Status in Hindi क्रिकेट स्टेटस हिंदी में appeared first on HindiPot.