Moon Status
न चाँद चाहिए न ही फलक चाहिए
मुझे तो बस तेरी एक झलक चाहिए
कसम ली है चाँद को चाँद रहने देंगे
अब न तुम्हे चाँद में ढूंढा करेंगे।
रात में एक टूटता हुआ तारा देखा
चाँद को भी कोई फर्क न पड़ा
क्योंकि वो तो तेरे ही जैसा था
जैसे चाँद अपनी चांदनी को निहार लेंगे
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे।
मोहब्बत थी तो चाँद बड़ा अच्छा था
उतर गयी तो दाग दिखते हैं।
चांद से प्यारी सी चांदनी
चान्दनी से प्यारे हो आप
और रात से भी प्यार जिन्दगी
जिन्दगी से प्यारे आप
The post Moon Status in Hindi चाँद पर स्टेटस appeared first on HindiPot.