Sunday status in Hindi
उठें और मुस्कराइए कुछ नया करने की कोशिश करें
कुछ सीखे और कुछ सिखाये ध्यान रखिये कहीं ये व्यर्थ न हो जाए
सूरज की पहली किरण दुआ दे आपको
खिलता हुआ गुलाब खुशबु दे आपको
जी भर के आनंद लें रविवार को
दुआ है ये खुशियां दे हज़ार आपको
किसी ने बिल्कुल सही बोला है
जिंदगी तो बस रविवार के दिन ही होती है
बाकी दिन तो ऐसे लगते हैं के
हम तो धरती पर जलील होने के लिए पैदा हुए हैं।
रविवार एक ऐसा दिन होता है
जिस दिन आप अपनी इच्छा
अनुसार कार्य कर सकते हैं
जीवन का आनंद ले सकते हैं।
अपनी यादों को कह
हमें छुट्टी दो हमें इश्क
की दुनिया में भी तो
इतवार होना चाहिए
इंसान खुद की नज़रों में
सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी
है ….. Happy Sunday
आँखों ने पास नहीं तो
न सही है ऐ सनम
कसम से दिल के बहुत
पास हो तुम .. हैप्पी संडे
मंडे को — दोस्ती
ट्यूसडे को — प्यार
वेडनेसडे को — शादी
थर्सडे को —– बर्बादी
फ्राइडे को — लड़ाई
सैटरडे को — तलाक
संडे को – रेस्ट (आराम)
मंडे को – फिर से तलाश
Must Read :
The post Sunday status in Hindi appeared first on HindiPot.