Quantcast
Channel: HindiPot
Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Independence Day Essay in Hindi स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

$
0
0

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Independence Day  Essay in Hindi

स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त 1947 को आता है सभी देशवासी धूमधाम से मेरा स्वागत करते हैं करें भी क्यों न ! स्वतंत्रता भला किसे प्यारी नहीं लगती। स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए अनेक देशभक्तों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी कुर्बानियां दी और और अंग्रेजों को भारत से निकालकर ही दम लिया था। इस दिन सभी देश प्रेम की भावना से ओत -प्रोत रहते हैं।

Independence Day Essay

देश प्रेम का मतलब सिर्फ झंडा फहराना, देशभक्ति के गीत गाना या सीमा पर तैनात होकर दुश्मनों से देश की रक्षा करना नहीं, बल्कि देशप्रेम का अर्थ है – देश के कण -कण से प्रेम होना, उसके पेड़ -पौधे, पत्थर, जीव- जंतु और सभी मानवों से प्रेम होना सबके प्रति आदर सम्मान का भाव होना तथा उसके संरक्षण के प्रति जागरूक होना, अपनी तरफ से कोई ऐसी गलत हरकत न करना जिससे देश को किसे तरह की आर्थिक, संस्कृतिक, धार्मिक, समाजिक और राजनितिक नुकसान पहुंचे।

आज हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से तो आज़ाद हो चुका है किन्तु आज भी अशिक्षा, गरीबी भृष्टाचार, धर्माधता, रूढ़िवादिता आदि जैसी कई जंजीरों से अब भी जकड़ा हुआ है। इनसे स्वतंत्र होना इस देश और देशवासियों के लिए अतिआवशयक है। सामान्यत: स्वतंत्रता और स्वछ्दंता को एक अर्थ में लिया जाता है पर स्वछंदता प्राय: मनमानी पर आधारित होती है जिससे हर कार्य अपनी इच्छा अनुसार करने के कारण इसमें उद्दंडता का समावेश हो जाता है।स्वतंत्रता का अर्थ है जब कोई व्यक्ति अपने देश में बिना किसी दबाव के अपना जीवन अपने नियमों और अनुशासन के अधीन स्वाभिक रूप से जी रहा हो।

आपके पूर्वजों ने अपने त्याग और बलिदान के दम पर प्राप्त की हुई आज़ादी जो आपको सौंपी है, वह एक धरोहर जिसे संभालकर रखना आपका कर्तव्य बनता है आप देश के भविष्य हो, देश का भविष्य आपका आचरण, आपकी मानसिकता, आपके अधिकारों और आपके कर्तव्यों पर निर्भर है अगर भारत को विश्व में अग्रणी और प्रभावशाली देश के रूप में देखना चाहते हो तो आप सभी को जाति, प्रांत, भाषा धर्म आदि के नाम पर एकजुट होना पड़ेगा और देश को विज्ञान, मानवता , तकनीक ओर चिकित्सा आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा यह तभी संभव होगा जब देश अज्ञानता, हिंसा, भृष्टाचार और शोषण से मुक्त होगा तभी आप सही मायनों में पूर्ण स्वतंत्र होने का सुखद अनुभव कर सकेंगे।

शुभकामनाओ सहित जय भारत ! जय हिन्द !

ये पढ़ना न भूलें !

  1. भगत सिंह का जीवन परिचय
  2. स्वतंत्रता दिवस से जुड़ीं 15 अनसुनी बातें पढ़ें
  3. शहीद राजगुरु की जीवनी

The post Independence Day Essay in Hindi स्वतंत्रता दिवस पर निबंध appeared first on HindiPot.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Trending Articles