Quantcast
Channel: HindiPot
Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Super 30 Movie in Hindi 2019 सुपर थर्टी फिल्म की कहानी

$
0
0

Super 30 Movie in Hindi 2019 – सुपर थर्टी फिल्म

Super 30 Movie

Super 30 यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसका निर्माण और निर्देशन विकास बहल ने किया है। सुपर थर्टी फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज़ होगी। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित हिंदी मूवी है इस फिल्म की स्टोरी बिहार के आनंद कुमार और एजुकेशनल प्रोग्राम के ऊपर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता  ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका अदा करेंगे। सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ मृणाल ठाकुर टेलीविज़न की दुनिया से निकलकर फ़िल्मी संसार में कदम रखने जा रहे हैं।

Review : बधाई हो फिल्म

सुपर थर्टी की कहानी – Super 30 Story in Hindi :

बिहार में रहने वाले आनंद कुमार जी पर आधारित super 30 डीजे फिल्म उनके जज्बे और हौसले को दर्शाती है आनंद कुमार जी का जन्म भी बिहार में ही हुआ था उनके पिता जी भारतीय डाक डिपार्टमेंट में काम करते थे पिताजी अपने बच्चों के लिए महंगी शिक्षा का इंतजाम नहीं कर सकते थे इसलिए आनंद कुमार की शुरुआती शिक्षा हिंदी माध्यम के एक सरकारी स्कूल में हुई थी।

आनंद कुमार को गणित विषय में बहुत ही ज्यादा रुचि थी वह अपना ज्यादातर समय गणित विषय पर लगाते थे। कठोर परीक्षण के दम पर आनंद कुमार ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया किंतु अपनी गरीबी की वजह से वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ना जा सके।

किंतु आनंद जी ने हौसला नहीं हारा उन्होंने घर में ही रहकर गणित का अध्ययन करना प्रारंभ कर दिया और शाम को अपनी माता के साथ पापड़ बेचने का काम शुरू कर दिया उनकी मां ने पापड़ बनाने का व्यवसाय प्रारंभ किया जिस वजह से आनंद भी अपनी मां की मदद करने लगा साथ ही साथ आनंद जी ने अब बच्चों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया।

लगभग 3 वर्षों में उनके छात्रों की संख्या बढ़कर 500 तक हो गई। साल 2000 में आनंद के जीवन में एक अजीब घटना घटी उनके पास एक गरीब विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश करने के लिए कोचिंग के लिए आया आनंद उस छात्र को कोचिंग देने के लिए मान गए किंतु जब उन्होंने और शास्त्र से पूछा कि तुम पटना में किस जगह रहोगे तो उस छात्र ने कहा वह तो एक घर की सीढ़ियों के नीचे जैसे तैसे कर समय व्यतीत कर लेगा यह सुनते ही आनंद कुमार को बहुत दुख हुआ उन्होंने यह तय किया कि वह अवश्य 30 प्रतिभावान छात्रों को ना केवल मुफ्त में कोचिंग देंगे बल्कि उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम भी खुद ही करेंगे।

तब से लेकर आज तक आनंद हर साल एक प्रतियोगिता परीक्षा से लेकर 30 गरीब विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाते हैं

Super 30 Movie Release Date :

25 जनवरी 2019 को रिलीज़ होगी।

बाज़ार हिंदी बॉलीवुड मूवी रिव्यु

The post Super 30 Movie in Hindi 2019 सुपर थर्टी फिल्म की कहानी appeared first on HindiPot.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Trending Articles