Essay on True Friendship in Hindi | सच्ची मित्रता पर निबंध
अगर दोस्त सच्चे अच्छे हो तो लगता है हम सारा जहां जीत लेंगे कोई भी कठिनाई आई तो चुटकी बजाते उसे दूर कर लेंगे दोस्त साथ हो तो ऊंचे से ऊंचे पहाड़ पर चढ़ सकते हैं आसमान में भी उड़ान भर सकते हैं। कहने का यह मतलब है कि दोस्तों हमें वह ताकत और हौसला देते हैं जो कोई दूसरा नहीं दे सकता दोस्ती की मिसाल देती बहुत सी कहानियां हम पढ़ते सुनते रहे हैं कि कैसे अपनी जान जोखिम में रखकर एक दोस्त ने अपने दोस्त की जान बचाई कैसे किसी गरीब बच्चे की मदद उसके अमीर दोस्त ने की।
कैसे बीमारी के दिनों में एक दोस्त ने अपने दोस्त का कोर्स कंप्लीट कराया जा किसी प्रतियोगिता की ऐसी तैयारी कराई कि उसने शानदार कामयाबी पाई इस तरह की दो बच्चों के बीच गहरी दोस्त देखकर अक्सर कुछ बच्चे ईर्ष्या भी करने लगते हैं यह दोस्ती टूट जाए इसके लिए तरह-तरह की कोशिशें भी करते हैं क्योंकि दोस्ती पक्की और गहरी होती है इसलिए कोई कर स्थानी काम नहीं आती अच्छी बात है तो यही है कि दो लोगों की गहरी दोस्ती देखकर ईर्ष्या ना करके उनसे अच्छी दोस्ती कर ली जाए जरूरी नहीं केवल दो दोस्त ही अच्छे दोस्त हो सकते हैं तीन-चार नहीं अच्छे दोस्तों की डोली में तीन-चार क्या और भी सदस्य हो सकते हैं सभी अगर अपनी दोस्ती अच्छे से निभाए तो कोई भी सदस्य कभी किसी संकट परेशानी में लंबे समय तक का नहीं फंसा रहेगा सभी दोस्त मिलकर सारे संकटों परेशानियों को बड़ी आसानी से दूर भगा देंगे।
अगर दोस्त अच्छे हैं तो कोई संकट कभी सामने टिक ही नहीं सकता इसलिए बच्चों जिसे भी दोस्त बनाऊंगा अच्छे से अच्छे हो और साथ ही तुम भी अच्छे सच्चे दोस्त साबित हो
अन्य निबंध –
The post Essay on True Friendship in Hindi | सच्ची मित्रता पर निबंध appeared first on HindiPot.