Blood Donation Benefits (Speech): यह हम सभी जानते हैं के खूनदान करने से हम मरीज की जान बचा सकते हैं किन्तु शायद ही आप को पता हो के खूनदान करने वाले को भी इसके बहुत फायदे होते हैं जिनके के बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे।
Blood Donation Benefits in Hindi
हार्ट अटैक की ज्यादातर समस्या खून का गाढ़ा होना होता है और जब आप रक्तदान करते हैं तो इससे आपका खून पतला हो जाता है जिससे आप हार्ट
अटैक और दिल की कई गंभीर बीमारियों से भी बचे रहेंगे और आपका ह्रदय भी स्वस्थ बना रहेगा।
रक्त दान के कुछ घंटों के बाद शरीर में नया खून बनना शुरू हो जाता है जोकि साफ़ , स्वच्छ और ताज़ा होता है जिस कारण यह हमें बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है और इसके साथ -साथ यह आपके शरीर में मौजूद विषेले पदार्थों को भी बाहर निकाल देता है जिस से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा भी कम हो जाता है।
खूनदान के पश्चात नया खून बनता है और हमारे लाल रक्त कोशिकाएं (Red Blood Cells) होती हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती हैं और जिस कारण खूनदान के बाद यह भी नए बनने शुरू हो जाते हैं और शरीर में तंदरुस्ती बनी रहती है।
ब्लड डोनेट करने से लीवर पर भी अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है लीवर का कार्य आयरन मेटाबोलिजम पर निर्भर करता है खूनदान से शरीर में आयरन सही मात्रा में बना रहता है जिससे लीवर बीमारियों से बचा रहता है।
रक्तदान के समय शरीर में काफी उर्जा खपत होती है जिस कारण शरीर में मौजूद चर्वी पिघल जाती है जिससे आपका वजन नहीं बढ़ता और शरीर तंदरुस्त बना रहता है।
यह भी पढ़ें : रक्तदान पर महान विचार
खूनदान से शरीर में कोलेस्ट्रोल भी नहीं बनता और रक्तचाप भी सही बना रहता है।
यह भी पढ़ें : रक्तदान महादान का महत्व
इसीलिए खूनदान करें ताकि वह जरूरतमंदों के काम आ सके ब्लड डोनेट 3 महीने के बाद एक बार ही करना चाहिए यही सबसे सुरक्षित तरीका है।
The post Blood Donation Benefits in Hindi : खून दान करने के कितने फायदे appeared first on HindiPot.