Books moral story in Hindi – संजू आप अभी स्कूल से लौटा था घर में आती ही उसने टीवी ऑन किया और उसके सामने बैठ गया स्कूल के कपड़े तो बदल लो आते ही टीवी के सामने बैठकर मम्मी उससे बोली और उसके लिए खाना लेने किचन में चली गई संजू टीवी के सामने बैठा अपनी पसंद का चैनल देखने लगा मम्मी की बात तो उसने सुनी ही नहीं।
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

अरे तुमने अभी तक कपड़े नहीं बदली मम्मी खाना लेकर आ गई थोड़ी देर रुक जाइए संजू टीवी देखने में लगा था अब तो मम्मी बुरी तरह नाराज हो गई उन्होंने टीवी बंद कर दिया टीवी बंद होते ही संजीव जोर-जोर से चिल्लाने लगा अब मैं कुछ नहीं करूंगा पहले आप टीवी चलाइए उसने मम्मी से साफ-साफ कह दिया हार कर मम्मी को टीवी चलानी पड़ी तब जाकर उसने कपड़े बदले और खाना खाया।
उसकी इस आदत से मम्मी परेशान हो गई थी पूरे समय में टीवी से चिपका रहता था घर पर जब उसे मम्मी पढ़ाई के लिए कहती तो वह डाल देता इस अकाउंट स्कूल से मिला होमवर्क भी पूरा नहीं हो पाता आज पैरंट्स मीटिंग में संजू के पापा मम्मी को भी जाना था पापा ऑफिस जाने से पहले वहां जाना चाहते थे इसलिए मम्मी जल्दी जल्दी स्कूल चलाने की तैयारी में लगी थी।
संजू सुबह से उदास था वह जानता था कि स्कूल में उसकी खूब शिकायत होगी इसीलिए उसने अनेक बहाने सोच रखे थे आखिर वही हुआ उसे यूनिट टेस्ट में बहुत कम नंबर मिले थे स्कूल की कोई कॉपी पूरी नहीं थी होमवर्क तो वह कभी भी नहीं करता था स्कूल से बाहर आते ही संजू तरह-तरह की बातें बनाने लगा मम्मी उसे पर बहुत नाराज हो रही थी लेकिन पापा कुछ और सोच रहे थे उन्होंने उससे कुछ भी नहीं कहा संजीव को लेकर वह बहुत दुखी थे आज उनका ऑफिस में भी मन नहीं लग रहा था उन्होंने कुछ ना कुछ तो करना ही था।
शाम हो गई थी पापा घर लौट रहे थे आज उनके हाथ में ढेर सारी किताबें थी रंग बिरंगी कहानियां की किताबें घर पहुंच कर उन्होंने धीरे से सारी किताबें संजू की टेबल पर रख दी है रात के खाने के बाद संजू अपने कमरे में सोने आया उसकी नजर टेबल की और गई बहन ढेर सारी किताबें रखी थी जय कैसी किताबे है उसने मन ही मन सोचा और फिर अपनी टेबल की ओर गया।
बैटरी बल पर पड़ी किताब को बड़े ध्यान से देखने लगा तरह-तरह की रंग बिरंगी कथा बोले उसकी उत्सुकता बढ़ा दी थी जंगल की कहानियां दादा दादी की कहानियां देश विदेश की जानकारी जैसी कई कदम भी उसके टेबल पर थी इन किताबों को देखकर वह बहुत खुश हुआ उनमें से कुछ किताबों को उसने ध्यान से पढ़ा किताबें पढ़कर उसे बहुत अच्छा लगा दे रहा तक वह उन्हीं किताबों में खोया रहा।
सुबह नाश्ते की टेबल पर उसने पापा से उन किताबों के बारे में पूछा उसने किताब में देखी थी पापा ने उससे प्रश्न किया है पापा मैंने तो उनमें से कुछ किताबें पढ़ी थी मुझे बहुत अच्छी लगी उसने पापा से कहा अगर किताबें तुम्हें पसंद आई तो मैं और लेट आऊंगा पापा बोले मम्मी को उनकी बात समझ में नहीं आई शाम को पापा फिर से कुछ किताबें ले आए किताबे देखकर संजू बहुत खुश हुआ धीरे धीरे इन किताबों में संजू का मन लगने लगा अब वह पापा से अच्छी किताब बिल आने को कहता पापा भी किताबें के लिए उसे कभी मना नहीं करते थे।
उसकी टीवी देखने की आदत छूट गई अच्छी किताबें की शिक्षाप्रद और ज्ञान की बातें से उसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता था अब उसका मन स्कूल की किताबों में भी लगने लगा स्कूल से मिले काम वह समय पर करने लगा जिससे उसकी गिनती अच्छे बच्चों में होने लगी मम्मी को भी अब अच्छी किताबों का रहस्य समझ में आ गया था।
पवन कुमार वर्मा
Must Read Moral Stories –
The post किताबों से मिली सीख Books moral story in Hindi appeared first on HindiPot.
Image may be NSFW.Clik here to view.
