Short poem on Cricket in Hindi क्रिकेट पर कविता

आओ खेले हम क्रिकेट
क्यों करना है इसमें लेट
मुन्ना जल्दी तुम आ जाओ
बैट बॉल भी साथ में लाओ
वक्त लिए लो आया राजा
आज बजेगा किसका बाजा
फील्ड में देखो सब आए हैं
बट गए 22 टीम में सारे।
होंगे अब जह खेल हमारे
चौका छक्का खूब लगेगा
दस दस पूरा विकेट गिरेगा
बॉलिंग दोनों टीम करेंगे
कोशिश होगी काम रन देंगे
कितना जी मुश्किल का शान हैं।
बार और वाइट का भी रन है
रन जिसका भी बढ़कर होगा
वहीं जहां पर विनर होगा
जियाउर रहमान जाफरी
Related Posts :
The post Short poem on Cricket in Hindi क्रिकेट पर कविता appeared first on HindiPot.