Quantcast
Channel: HindiPot
Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

भाई दूज के पवित्र पर्व की कथा :Bhai Dooj Katha

$
0
0

Bhai Dooj Katha Essay : भाई दूज का त्योहार भाई – बहन के प्यार को दर्शाता है । यह त्योहार दीवाली से दो दिन बाद मनाया जाता है। भाई दूज के त्यौहार में बहनें भाई की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है और बहने बेरी का पूजन करती है । इस दिन बहनें भाईओं की आयु , स्वास्थ्य और मंगल कामना करके तिलक लगाती है और भाइयों को तेल मलकर गंगा स्नान करवाती है । अगर गंगा स्नान ना हुए तो बहन के घर पर ही शुभ माना  माना गया है । इस दिन गोधन कूटने की प्रथा भी है । इस दिन गोबर की मानव मूर्ती बनाई जाती है और इसकी छाती पर ईट रखकर औरतें इसे मूसलों से कूटती है। इस दिन चाहिए के बहनें अपने भाइयों को चावल खिलाएं , इस दिन बहन के घर भोजन करने का विशेष महत्त्व है । अगर कोई बहन ना हुए तो नदी , गाय आदि का ध्यान करके और उसके नजदीक बैठकर भोजन करना शुभ माना गया है ।

Bhai Dooj Katha in Hindi :

भगवान सूर्य की पत्नी का नाम छाया था । छाया की कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ। यमुना अपने भाई यमराज से बहुत स्नेह करती थी  वह अक्सर उनसे यह प्रार्थना करती थी के वह उनके घर आकर भोजन करें परन्तु अपने काम में व्यस्थ रहने के कारण यमराज अक्सर टाल -मटोल कर जाते थे ।

कार्तिक शुक्ल का दिन था उस दिन उसकी बहन ने अपने भाई यमराज को भोजन पर बुलाया और उसकी बहन ने भोजन पर आने के लिए अपने भाई को वचनबद्ध कर दिया और इस तरह यमराज मना ना कर सका और अपनी बहन के घर चल पड़े । यमराज को अपने घर पर देखते ही उसकी बहन यमुना की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उसने अपने भाई का दिलों सतिकार किया। यमुना के प्रेम से भरपूर भोजन करने के बाद यमराज ने अपनी बहन से कोई भी वर मांगने के लिए कहा ।

Bhai Dooj Story in Hindi

यमुना ने उनसे कहा के आप प्रतिवर्ष इसी प्रकार मेरे घर भोजन ग्रहण करने आएंगे। इस दिन यो भाई अपनी बहन से मिलेगा और बहन अपने भाई को टीका करके भोजन कराएगी उसे आपका डर ना रहे ।

यमराज ने यमुना की बात मान ली और उसे आशीर्वाद दे दिया और बहुमूल्य कीमती उपहार देकर यमलोक चले गए । तभी से यह मानयता चली आ रही है कार्तिक शुक्ल को यो भाई अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करते हैं उन्हें यमराज का डर नही रहता है ।

दीपावली पर कविता पढ़ें

The post भाई दूज के पवित्र पर्व की कथा :Bhai Dooj Katha appeared first on HindiPot.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Trending Articles