Quantcast
Channel: HindiPot
Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Few lines about save water in Hindi पानी बचाओं पर नारे

$
0
0

Few lines about save water in Hindi – जल के बगैर जीने की कल्पना तक नहीं की जा सकती है इसीलिए जल हमारे लिए सबसे जरूरी है।  जल इतना महत्वपूर्ण होने के बाद भी लोगों को जल की कीमत ज्यादा नहीं लगती वह मन मर्जी से जल को बर्बाद करते हैं। आज कल देखा गया है के देश के कुछ ऐसे इलाके है यहां पर पानी की भारी किल्लत है यहां पानी बड़ी मुश्किल से मिलता है जल की कमी के कारण वहां खेती नहीं हो पाती। पानी हमें कुदरत की ओर से एक बहुमूल्य उपहार मिला है जिसे हमें बर्बाद होने से बचाना है

जल सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढाने के लिए आज हम आपके लिए स्लोगन (Slogans) लेकर आये हैं

Few lines about save water in Hindi
Few lines about save water in Hindi

  1. पानी की रक्षा ही समाज की रक्षा है।
  1. जल बचाइये जीवन संभारिये।
  1. दुनिया को अगर है बचाना , तो जल है आपको बचाना।
  1. सभी मिलकर करो सहयोग , पानी को कभी न करें दुरूपयोग
  1. जल हे तो जीवन है
  1. जल बचाएं , अपना कल बचाएं
  1. कोशिश करिये पानी की एक एक बूंद को बचाने की
  1. जल बचाव की बनें मिसाल , पानी की समस्या है विकराल
  1. जल सरंक्षण ही पृथ्वी की रक्षा है
  1. पानी बिना जीवन संभव नहीं है
  1. पानी की बचत , आपकी बचत
  1. पानी को यूंही व्यर्थ ना गवाएं
  1. पानी की कीमत को पहचानो
  1. जल खत्म तो जीवन खत्म
  1. पानी की असल कीमत का उस इंसान को पता होता है जो रेगिस्थान की तपती धूप से निकल कर आया हो
  1. एक प्यासे को पानी की एक बूंद की कीमत सोने चांदी से भी कहीं ज्यादा लगती है

Must Read – 

The post Few lines about save water in Hindi पानी बचाओं पर नारे appeared first on HindiPot.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Trending Articles