Quantcast
Channel: HindiPot
Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Top 10 Funny Jokes in Hindi

$
0
0

Top 10 Funny Jokes in Hindi

कर्मचारी  – सर आपकी Shirt बहुत सुंदर लग रही है

बॉस  – पर छुट्टी नहीं मिलेगी

कर्मचारी  – सर सिर्फ़ Shirt अच्छी लग रही है ,

आप नहीं

————————

संता की माँ  : संता पुत्र उठ भूचाल आ रहा है

सारा घर गिर जाएगा

संता  : माँ तू सो जा , फिकर मत कर

घर गिरेगा तो मकान मालिक का गिरेगा

हम तो किराए पर रहते हैं

संता की माँ वहीँ बेहोश !

=================

मन्दिर के बाहर भिखारी :  बेटा भगवान तेरी जोड़ी को सलामत रखे

लड़का : पर मेरी तो अभी शादी भी नहीं हुई

भिखारी : बेटा में तुम्हारी जूतों की जोड़ी की बात कर रहा था ….

———————–

भगवान और डॉक्टर को कभी भी नाराज़ नहीं करना चाहिए

क्योंकि  : जब भगवान नाराज़ होता है तो डॉक्टर के पास भेज देता है और

जब डॉक्टर नाराज़ होता है तो भगवान के पास भेज देता है ……

==================

ख़ुदा करे किसी को जुदाई न मिले

वाह जी वाह वाह ….

खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले

जो हमारे ग्रुप में मैसेज न करे

उसे लुगाई ना मिले

अब बोलो बेटा वाह वाह

================

मास्टर जी ,

चलो चिंटू इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो

बसंत ने मुझे मुक्का मारा

Chintu  : मास्टर जी , बसंत पंचमी

===================

Salesman : बंता से

सर आप कोकरेच के लिए पाउडर लेंगे क्या ?

बंता : नहीं हम कोकरेच को इतना प्यार नहीं करते आज पाउडर लगा दिया

तो कल तो वो Fogg सेंट मांगेगा

सेल्समेन बेहोश

===========

पिता अपनी बेटी से

बेटी 12 के बाद क्या करोगी ?

बेटी  – MBA

पिता – शाबाश बेटी वाह क्या बात है

पर बेटी MBA का मतलब क्या है

बेटी – मियां की बाहों में आराम

===============

पति – आज हम बाहर खाना खाएंगे

पत्नी  – ( ख़ुशी से ) ठीक है में दो मिनट में तैयार होकर आती हूं

पति  – ठीक है में बाहर चटाई बिछाता हूं , जल्दी आना

=============

एक औरत अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी

उसी समय उसका पति वहां पर आ जाता है

और उसके प्रेमी को पीटने लगता है

औरत  – पीटो साले को , अपनी पत्नी को घमाते नहीं

औरों की पत्नियों को घुमाते फिरते हैं

थोड़ी देर के बाद उसका प्रेमी उसके पति को पीटने लगा

औरत  – पीटो साले को …  न खुद गुमाने ले जाता

और न दूसरों को घुमाने देता है

More Jokes :

Jabardast jokes in hindi

traffic police funny chutkula

Top class jokes in hindi

The post Top 10 Funny Jokes in Hindi appeared first on HindiPot.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Trending Articles