Top 10 Funny Jokes in Hindi
कर्मचारी – सर आपकी Shirt बहुत सुंदर लग रही है
बॉस – पर छुट्टी नहीं मिलेगी
कर्मचारी – सर सिर्फ़ Shirt अच्छी लग रही है ,
आप नहीं
————————
संता की माँ : संता पुत्र उठ भूचाल आ रहा है
सारा घर गिर जाएगा
संता : माँ तू सो जा , फिकर मत कर
घर गिरेगा तो मकान मालिक का गिरेगा
हम तो किराए पर रहते हैं
संता की माँ वहीँ बेहोश !
=================
मन्दिर के बाहर भिखारी : बेटा भगवान तेरी जोड़ी को सलामत रखे
लड़का : पर मेरी तो अभी शादी भी नहीं हुई
भिखारी : बेटा में तुम्हारी जूतों की जोड़ी की बात कर रहा था ….
———————–
भगवान और डॉक्टर को कभी भी नाराज़ नहीं करना चाहिए
क्योंकि : जब भगवान नाराज़ होता है तो डॉक्टर के पास भेज देता है और
जब डॉक्टर नाराज़ होता है तो भगवान के पास भेज देता है ……
==================
ख़ुदा करे किसी को जुदाई न मिले
वाह जी वाह वाह ….
खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले
जो हमारे ग्रुप में मैसेज न करे
उसे लुगाई ना मिले
अब बोलो बेटा वाह वाह
================
मास्टर जी ,
चलो चिंटू इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
बसंत ने मुझे मुक्का मारा
Chintu : मास्टर जी , बसंत पंचमी
===================
Salesman : बंता से
सर आप कोकरेच के लिए पाउडर लेंगे क्या ?
बंता : नहीं हम कोकरेच को इतना प्यार नहीं करते आज पाउडर लगा दिया
तो कल तो वो Fogg सेंट मांगेगा
सेल्समेन बेहोश
===========
पिता अपनी बेटी से
बेटी 12 के बाद क्या करोगी ?
बेटी – MBA
पिता – शाबाश बेटी वाह क्या बात है
पर बेटी MBA का मतलब क्या है
बेटी – मियां की बाहों में आराम
===============
पति – आज हम बाहर खाना खाएंगे
पत्नी – ( ख़ुशी से ) ठीक है में दो मिनट में तैयार होकर आती हूं
पति – ठीक है में बाहर चटाई बिछाता हूं , जल्दी आना
=============
एक औरत अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी
उसी समय उसका पति वहां पर आ जाता है
और उसके प्रेमी को पीटने लगता है
औरत – पीटो साले को , अपनी पत्नी को घमाते नहीं
औरों की पत्नियों को घुमाते फिरते हैं
थोड़ी देर के बाद उसका प्रेमी उसके पति को पीटने लगा
औरत – पीटो साले को … न खुद गुमाने ले जाता
और न दूसरों को घुमाने देता है
More Jokes :