Short essay on Elephant in Hindi- हाथी पर निबंध
संसार में अनेक प्रकार के जीव – जंतु पाए जाते हैं लेकिन सबसे भारी और बड़ा जानवर हाथी है। हाथी ज्यादातर जंगलों में पाए जाते हैं और यह अक्सर झुंड में रहना पसंद करते हैं । यदि किसी समय हाथी से आपका सामना हो जाये और वह आपके पीछे लग जाये तो कभी भी सीधा नहीं भागना चाहिए क्योंकि विशालय शरीर होने के कारण हाथी को टेढ़ा – मेढ़ा भागने में कठिनाई महसूस होती है । ख्याल रहे ज्यादा से ज्यादा ढलानदार रास्तों की और भागना चाहिए क्योंकि इससे आप ज्यादा तेज़ दोड़ सकते हैं परन्तु हाथी के भागने में कोई ज्यादा अंतर नहीं आयेगा ।
Facts About Elephants in Hindi
- हाथियों के शरीर की गर्मी बहुत ज्यादा होती है इसीलिए आपने हाथी को अक्सर दिनभर कान हिलाते हुए देखा होगा क्योंकि हाथी कानों के जरिये गर्मी को बाहर छोड़ता है।
- हाथी पानी में अच्छी तरह तैर सकते हैं।
- दिन में 16 घंटे हाथी केवल खाते रहते हैं।
- पुराने समयों में राजा युद्ध लड़ने के लिए हाथियों पर सवार होकर जाते थे ।
- लगभग 13 साल की उम्र में हाथी झुंड को छोड़ देते हैं।
- हाथी जमीन पर रहने बाला सबसे बड़ा जानवर ।
- इसका का दिमाग दुसरे जानवरों के मुकावले बड़ा होता है।
- हाथी का बच्चा अक्सर आराम करने के लिए अपनी सूंड चूसता रहता है।
- हाथी के बाहरी दांत बढ़ते रहते हैं।
- अफ्रीका में पाए जाने बाले हाथियों के कान एशियाई हाथियों से बड़े होते हैं।
- यह एक एसा जानवर है यो कभी कूद नहीं सकता।
- अफ्रीकन हाथी की लम्बाई 13 फीट और एशियाई हाथी की लम्बाई 10 फीट तक होती है।
- इस की चमड़ी 1 इंच तक मोटी होती है।
- हाथियों को कीचड़ में नहाना बहुत अच्छा लगता है।
- इस के दांतों से अनेकां प्रकार के आभूषण और सजावट की वस्तुएं बनायीं जाती हैं ।
- यह पानी की गंध को 5 किलोमीटर तक महसूस कर सकते हैं।
- हाथियों के सुनने की शक्ति कम होती है।
- हाथियों के लगभग 28 दांत होते हैं इनमे से दो दांत लम्बे होकर उसके मुंह से बाहर की तरफ निकलते हैं और यह उसके जीवन काल के दौरान बढ़ते रहते हैं ।
- सर्कस में हाथी इंसान की तरह अनेका प्रकार के कर्तव्य दिखाते हैं ।
- ये आदमी से ज्यादा तेज़ चलता है ।
- ये एक ऐसा अजीब जानवर है जिसके चार घुटने होते है।
- मादा हाथी का गर्भकाल समय 22 महीनो तक का होता है ।
- इनकी दो प्रकार की प्रजातियाँ पाई जाती हैं एलिफ्स और लोक्सोडाणटा ।
- हाथियों की त्वचा ज्यादा कोमल होती है इसीलिए हाथी तेज़ धुप से बचने के लिए कीचड़ का सहारा लेते है ।
- एलीफैंट की सूंड का वजन 120 किलो से 140 किलोग्राम तक होता है।
____________________________
निवेदन – अगर जानकारी अच्छी लगी तो कृपा comment और share करना मत भूलें आपका एक प्रयास हमें ऐसे ही Articles लिखने के लिए उत्साहित करता रहेगा .
Amazing Facts
- जानवरों के बारे में रोचक तथ्य
- आँखों के बारे में रोचक बातें
- सेक्स के बारे में रोचक तथ्य