Quantcast
Channel: HindiPot
Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

यूपीएस क्या होता है और यह काम कैसे करता है ? What is UPS in Hindi

$
0
0

What is UPS in Hindi यूपीएस का पूरा नाम है Uninterruptible Power Supply है। यह कंप्यूटर को उस वक्त पावर देता है यदि अचानक मुख्य पावर सप्लाई से पावर कट जाती है। इसके इलावा यूपीएस आपके कंप्यूटर को बिजली के तेज़ वोल्टेज से भी बचाता है।ups

इंटरेपीकल पावर सप्लाई यानि यूपीएस का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के जेहन में कंप्यूटर सिस्टम के सीपयु को पावर सप्लाई करने वाली डिवाइस का ख्याल आता है। यूपीएस जिसे की फ्लाईव्हील बैकअप के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रयोग इनपुट पावर सोर्स के फेल होने पर इमरजेंसी पावर सप्लाई के रूप में किया जाता है। यूपीएस किसी भी इमरजेंसी पावर सिस्टम जा स्टैंडबाई जनरेटर से बिल्कुल अलग होता है।

इमरजेंसी पावर के अन्य माध्यमों में पावर कट के बाद सप्लाई के बीच थोड़ा समय लगता है। जबकि यूपीएस में पावर कट और सप्लाई के बीच सैकड़ों का फर्क भी नहीं होता है। यूपीएस सामान्य तौर पर 5-15 मिंट का ही पावर सप्लाई उपलब्ध करवाता है। किन्तु इससे उपकरण का शटडाउन होना बच जाता है।

इस छोटी सी पावर यूनिट में बिजली के सप्प्लाई और स्टोरेज पावर बैटरी के जरिये ही होती है। यूपीएस का प्रयोग सामन्य रूप से कंप्यूटर को बचाने, डाटा सेंटर, टेलीकम्यूनिकेशन इक्विपमेंट और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों में किया जाता है। यूपीएस के इस्तेमाल से इन जगहों पर अनएक्सपेक्टेड पावर डिसरप्शन के चलते डाटा के लॉस को बचाया जा सकता है।

यूपीएस अलग अलग पावर कैपेसिटी के होते हैं कंप्यूटर के सीपयु को पावर सप्लाई देने वाले यूपीएस की क्षमता सबसे कम होती है। इसके इलावा पूरे डाटा सेंटर की बड़ी पावर यूनिट के रूप में भी यूपीएस का प्रयोग किया जा सकता है।

More Articles 

  1. कंप्यूटर वायरस क्या होता है
  2. क्लाउड स्टोरेज क्या है
  3. मैलवेयर क्या होता है

The post यूपीएस क्या होता है और यह काम कैसे करता है ? What is UPS in Hindi appeared first on HindiPot.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Trending Articles