Quantcast
Channel: HindiPot
Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Papaya Benefits in Hindi अति गुणकारी होता है पपीता

$
0
0

पपीता खाने के फायदे Benefits of eating Papaya

पपीता विटामिन c और विटामिन a का अच्छा श्रोत होता है। इसके अतिरिक्त इसमें कैल्सियम, आयरन, विटामिन बी, पोटेशियम और फास्फोरस भी पाया जाता है। इसमें रेशे की मात्रा पायी जाती है। पपीते में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिस कारण इसका प्रयोग कई रोगों के इलाज में किया जाता है जैसे पीलिया, डायरिया, ह्रदय रोग और आंतों के रोग आदि।

papaya

पपीते में एक एनजाइम फल एक छिलके में भी पाया जाता है इसीलिए इन छिलकों को सुखाकर इनका प्रयोग कई दवाओं में किया जाता है पपीता जिगर सबंधी रोगों को दूर करने में सहायक है कब्ज में भी इसका सेवन लाभप्रद है। पेट में कीड़े हो जाने से इसके सेवन से कीड़े खत्म हो जाते हैं। विटामिन सी और विटामिन ए की कमी शरीर में होने वाले रोगों के इलाज में इसका सेवन लाभदायक होता है।

पपीते में आयरन अच्छी मात्रा में होने के कारण अनीमिया रोग में यह लाभप्रद है। इसमें कई औषधीय गुण तो हैं ही, साथ ही यह सौन्दर्यवर्धक भी है। नियमित रूप से इसको त्वचा पर लगाने से झुरियों से छुटकारा मिलता है, यहीं नहीं त्वचा से मुहांसे भी दूर होते हैं और त्वचा कोमल व त्वचा में प्रकृतिक आभा आती है।

सेहत से जुड़ीं अन्य जानकारियां –

The post Papaya Benefits in Hindi अति गुणकारी होता है पपीता appeared first on HindiPot.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 514

Trending Articles