बिजली से सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जानिये –
- गीले हाथों से कोई भी स्विच ऑन -ऑफ़ न करें और न ही ऑन उपकरण को छुहें नहीं तो करंट लग सकता है।
- इलेक्ट्रिकल गजट को पानी से दूर रखें। शार्ट -सर्कट के होने का ख़तरा बढ़ सकता है।
- साल में कम से कम एक जा दो वार इलेक्ट्रिकल फिटिंग की जांच जरूर करवाएं।
- सही क्वालिटी के उपकरण ही प्रयोग करने चाहिए।
- कभी भी नंगे तारों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि तार कट जाए तो इलेक्ट्रिकल टेप से उसे लपेट दें दूसरी टेप न लगाएं इससे इंसुलेशन फायर प्रूफ नहीं होगा।
- वायर के सॉकेट में माचिस की तीली का प्रयोग न करें। तीली जलनशील होने के कारण जल्दी आग पकड़ सकती है।
- नहाने जाने से कुछ मिंट पहले गीजर को स्विच ऑफ कर दें।
- शॉट सर्किट होने पर उसी वक्त मैन स्विच को बंद कर दें मैन स्विच बंद करते वक्त पैरों में रबड़ की चप्पल पहनें और हो सके तो किसी लकड़ी की मदद से स्विच बंद कर दें।
- दीवारों की सफाई करते वक्त विशेषकर धोते समय मेन स्विच को बंद कर देना चाहिए।
- बिजली की तारों पर गीले कपड़े न सुखाएं।
- रात को सोने से पहले बिजली के उपकरण साकेट से अलग कर दें।
जरूर पढ़ें –
- बड़े काम के सेहत के लिए घरेलू नुस्खे
- बिजली का बिल कम करने के आसान से टिप्स
- ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रहें सावधान
The post बिजली से सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जानिये appeared first on HindiPot.