Best Friend Poem in Hindi
मेरा प्यारा मित्र
मेरी मित्र, मेरी सखी, मेरी यार
तू है तो सारा जहां है मेरा प्यार
तेरे बिना सारा जग सूना है
तेरे बिना सारी बातें अधूरी हैं
मन की हर बात
दिमाग की हर बात
तू तो सुन लेती थी
तू हर पल मेरा साथ देती थी
मेरे बिना न तू थी
और ने तेरे बिना में थी
इसीलिए हमारी कहानी
अधूरी थी
खेलों की दौड़ में
में पीछे छूट जाती थी
तुझे आगे देख में भी
आगे निकल जाती थी।
कैसा है ये प्यार हमारा
विश्वास पर जो बंधा हुआ
यह दोस्ती देती सहारा
कोई दुःख हो तो
मुझे ही खोजती थी
क्योंकि तू ही मेरे
आंसू पोंछती थी
क्या बताऊं कितनी
आती है तुम्हारी याद
हर पल जो बिताया हम ने साथ
लेखक – आरती कुमारी
यह भी पढ़ें –
The post Best Friend Poem in Hindi सच्चे मित्र पर कविता appeared first on HindiPot.