Poem on 15 August in Hindi स्वतंत्रता दिवस पर कविता
आज़ादी का दिन
कितनी मौतें देखी हम ने
कितनों को हमने खोया है
भाई की फ़िक्र में
बहना रोयी
भाई भी पल -पल रोया है
कितनी बिंदिया उजड़ी होगी
कितने घर बर्बाद हुए
उन बलिदानों के कारण ही
हम सब आज आबाद हुए
यह आज़ादी का दिन हमें
शहीदों की याद दिलाता है
कैसे मिलती है आज़ादी
उसकी कीमत बतलाता है
इस कीमत को समझो यारो
यह अमूल्य कमाई है
इसकी खातर ही शहीदों ने
अपनी जान गंवाई है
आज़ादी भी अपनी
यह देश ही हमारा है
शहीदों ने अपने रक्त से
इसे संवारा है
आओ मिलकर
कुछ एसा इंतजाम करें
देश हमारा रहे महान कुछ
ऐसा काम करें – लेखक : सानिया जायसवाल
The post Poem on 15 August in Hindi स्वतंत्रता दिवस पर कविता appeared first on HindiPot.