Essay on Child Labour in Hindi : बाल मजदूरी पर निबंध 400 words
बचपन जीवन का सबसे अनमोल व मज़ेदार समय होता है। यह समय तो बच्चों के मानसिक और शरीरक विकास के लिए अत्यंत जरूरी होता है। ऐसे में अन्तराष्ट्रीय श्रम संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1 करोड़ 4 लाख से भी ज्यादा बच्चों द्वारा मजदूरी करने की बात दिल को झंकझोर के रख देती है। खेलने -कूदने की उम्र में करोड़ों बच्चे गुलामी की जिन्दगी व्यतीत कर रहे हैं। देखा गया है के घरेलू बाल श्रम छुपा रहता है और यही कारण है के एक नए अंतराष्ट्रीय अधिनियम की जरूरत महसूस की जा रही है। इसीलिए हर वर्ष 12 जून को अन्तराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है ता जो बच्चों को बाल मजदूरी से बचाया जा सके उन्हें शिक्षित किया जा सके और उनके माता-पिता को इनके प्रति जागरूक किया जा सके .
घरेलू श्रम (Child Labour) करने पर इन बच्चों पर शरीरक और यौन हिंसा करने की आशंका बहुत ज्यादा बनी रहती है। घरेलू बाल श्रम इसीलिए दयनीय है क्योंकि बच्चे घर का सारा काम करते हैं इसीलिए उन्हें श्रमिक हीं माना जाता उन्हें घर का सदस्य नहीं समझा जाता और उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है।
बाल श्रम एक विश्वव्यापी बुराई है भारत में तो यह समस्या एक अभिशाप के रूप में उभर रही है। अनपढ़ता और गरीबी बाल श्रम जैसी विकट समस्या को जन्म देती है जो मानवता के नाम पर कलंक है। ज्यादा गरीबी के कारण जब माता -पिता दो वक्त की रोटी का प्रबंध नहीं कर पाते तो वह भी बच्चों को काम पर लगाने पर मजबूर हो जाते हैं ताकि कुछ हद्द उनकी आर्थिक सहायता हो सके। कठोर परिक्षम के चलते लगभग एक तिहाई बच्चे कुपोषण का शिकार बन जाते हैं क्योंकि उन्हें कार्य करने के बदले पोष्टिक भोजन नहीं मिलता।
Solution of Child Labour in Hindi : Stop Child Labour
इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए न केवल सरकार को बल्कि आम जनता को भी दृढ शक्ति का संकल्प लेना होगा यदि सरकार बच्चों के माता -पिता को रोजगार दे जिससे वे अपने बच्चों का पालन -पोषण कर सकें तो इस समस्या से निजात पायी जा सकती है और बच्चों को शिक्षित करने पर ज़ोर देना चाहिए।
वे बच्चे जो युवा अवस्था में पहुंच चुके हैं उनके काम के लिए अच्छा माहौल बनाने की जरूरत है घरेलू काम आज के दौर में रोजगार का एक महत्वपूर्ण जरिया है जो ज्यादा से ज्यादा सक्षम एवं इच्छुक महिलाओं को आजीविका का साधन प्रदान कर सकती है। किन्तु इसके लिए बच्चों को काम करने के लिए मजबूर करना यह एक प्रकार की नाईंसाफी है। बाल श्रम सिर्फ बच्चों के साथ ही नहीं बल्कि देश के भविष्य के साथ गद्दारी के सामान है।
The post Essay on Child Labour in Hindi : बाल मजदूरी पर निबंध appeared first on HindiPot.
Image may be NSFW.Clik here to view.
