Slogans on Child Labour in Hindi : दोस्तों बाल मजदूरी समाज के उपर एक बहुत बड़ा कलंक है जिससे बच्चों के भविष्य को बर्बादी के दलदल में डाल दिया जाता है इसको खत्म करने के लिए हमें सबको आगे आना होगा इसीलिए आज हम बाल मजदूरी पर कुछ Slogans लेकर आये हैं उम्मीद है यह नारे समाज के कल्याण के लिएS जागृत करेंगे
Child Labour Slogans in Hindi
“बाल मजदूरी कुदरत के ख़िलाफ़ है”
“माता -पिता शत्रु बन जाते हैं जब वो नन्हे हाथों से काम करवाते हैं”
“शिक्षा पर अब ध्यान धरें और , मजदूरी करना बंद करें”
“बाल मजदूरी को खत्म करें , नन्हों जीवन नष्ट न करें”
“बाल धंधे की रोकथाम आओ सब मिलकर करें यह काम”।
हम सभी ने आज यह है थाना बाल धंधे को है जड़ से मिटाना”
“बाल मजदूरी अब हम न करेंगे पढ़ लिखकर आगे बढ़ेंगे
Two Lines Slogans on Child Labour in Hindi
बाल मजदूरी है अभिशाप
बच्चों से काम करवाना है पाप
********************
बच्चों में हैं बस्ते भगवान
बाल मजदूरी से होगा उनका अपमान
********************
बाल जीवन को मजदूरी से बचाइए
इसके लिए समाजबंधु आगे आइये
********************
विकसित राष्ट्र की ऐसी कल्पना
बाल श्रम जरूरी होगा रोकना
*********************
घर -घर को जगाना है
बाल मजदूरी को मिटाना है
********************
अनाथ बच्चों को सहारा दीजिये
बाल मजदूरी को दूर कीजिए
****************
बच्चे तो देश का गौरव बढ़ाएंगे
यदि उन्हें मजदूरी पर ना लगाएंगे
*************************
बाल बच्चों को मजदूरी से बचाइये
इसके लिए समाज के धनी आगे आइये
*************************
बाल मजदूरी को जड़ से मिटायें
चलिए इसके लिए बच्चों को न सताएं
*********************
बच्चों की किलकारी
क्यों रोती विचारी
************************
मत करवाओ हमसे इतनी कमाई
अब हमने करनी है बस केवल पढाई
**************************
Note : अगर आपको Child Labour Slogans अच्छे लगे तो Share करना मत भूलें Facebook जा अन्य Social Media पर
The post Slogans on Child Labour in Hindi : बाल मजदूरी पर नारे appeared first on HindiPot.