बरसात में आँखों को संक्रमण से कैसे बचाएं ? Eye caring tips in Hindi
बरसात का मौसम जहां गर्मियों से राहत दिलाता है , वैसे ही अपने साथ अनेक बीमारियां लाता है आंखों का लाल होना जा आंखों का चेकअप जाना इस मौसम में अक्सर देखा जाता है। कई लोगों को आंखों में दूषित जा अम्लीय जल जाने के कारण इन्फेक्शन होकर छोटे-छोटे घाव जा दाना भी हो जाता है। कुछ परहेज और बचाव का पालन करने से संक्रमण से बचा जा सकता है आंखों को उंगलियों से ना छुहें यह काफी जरूरी है क्योंकि हमारे हाथ तथा उन गलियां कई चीजों को छूते रहने के कारण गंदे होते हैं उंगलियों से आंख मारने पर आंखें संक्रमित हो सकती है जिन लोगों की आंख लाल है उनसे हाथ मिलाने जा संक्रमण में आने के बाद हाथों को साबुन से जरूर होना चाहिए अपना तौलिया जा रुमाल कभी किसी से शेयर ना करें आंखों के कॉस्मेटिक्स जैसे काजल मस्करा जा आईशैडो वगैरा भी शेयर ना करें
कभी पानी में भीग गए तो घर आकर आंखों को साफ पानी से जरूर धोएं तथा साफ तौलिया जा रुमाल से आंखों को पोंछ ले रुमाल और तोलिया साफ व सूखा हुआ रखें क्योंकि गीले रुमाल और तौलिए में फंगल संक्रमण आसानी से होता है कांटेक्ट लेंस का प्रयोग करने वाले लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए कांटेक्ट लेंस को कभी खुले में नहीं छोड़ना चाहिए तथा उसकी नियमित सफाई करनी चाहिए।
आंखें अगर लाल हो गई हो तो किसी भी तरह का कॉस्मेटिक्स जा कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग ना करें आंखों को साफ पानी से धोएं और किसी आंख के डॉक्टर से संपर्क करें खुद से दवा दुकान से खरीद कर दवा कभी भी आंखों में ना डालें क्योंकि उनमें स्टेरायड हो सकता है जो इन्फेक्शन को बढ़ा सकता है बच्चों को जमे हुए पानी में खेलने से रोके क्योंकि वहां इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है अगर आंखें की पलक में छोटे-छोटे पीले दाने आ गए हो तो उन्हें गर्म पानी में रुई से सेंकें और नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिलें।
Related Posts –
Eye Care Tips in Hindi | आंखों के लिए जरूरी केयर टिप्स
Eye Facts for Kids आंखों से जुड़ीं रोचक जानकारियां
आंखों से चश्मा उतारने के रामबाण तरीके -Improve Eyesight in Hindi
The post बरसात में आँखों को संक्रमण से कैसे बचाएं ? Eye caring tips in Hindi appeared first on HindiPot.