Tomato Facial at home in Hindi – यदि आपके पास पार्लर जाने का वक्त नहीं है, तो आप घर पर भी अपनी त्वचा की देखभाल आसानी से कर सकती हैं। यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि दमकती तथा गोरी त्वचा पाने के लिए टमाटर फेशियल सबसे प्रभावशाली तरीका माना जाता है। टमाटर लाइकोपीन से भरपूर होता है जोकि एक बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह आपकी स्किन को धूप से तो बचाता ही है, साथ ही यह एंटी एजिंग का काम भी करता है।
इसके फेशियल से स्किन स्वस्थ एवं चमकदार बनती है। टमाटर स्किन के लिए चमत्कारिक है। यह एक नैचुरल सनस्क्रीन के रूप में काम करता है। यह आपकी त्वचा को ग्लोइंग लुक देता है। यदि आप चाहें तो आप भी घर पर टमाटर से 15 मिनट में आसानी से फेशियल कर सकती हैं, जिससे कि आपकी स्किन को तुरंत चमक मिलेगी और स्किन की अनेक समस्याओं से निजात भी मिलेगी। फेस क्लींजिंग करें।
जैसा कि हम जानते हैं कि फेशियल के पहले स्टैप में हम क्लींजिंग करते हैं। इसके लिए हमें टमाटर के पल्प और कच्चे दूध की जरूरत पड़ती है। अत: टमाटर के पल्प एवं दूध को एक साथ मिला लें और अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर कॉटन पैड से लगा लें। सूखने पर गीली (रूई) से इसे अच्छी तरह से साफ कर लें।
स्क्रबिंग करें :
फेशियल के दूसरे स्टैप में आपको स्क्रबिंग करनी होती है। इसके लिए आधा टमाटर लें और कटे हुए टमाटर पर थोड़ी-सी चीनी डालें और फिर अपने चेहरे पर टमाटर और चीनी के इस स्क्रब से धीरे से मसाज करें। टमाटर एवं चीनी से फेस स्क्रब करते हए इस बात का ध्यान रखें कि इसे चेहरे पर जोर से न रगड़ें, नहीं तो चीनी से आपकी त्वचा लाल हो सकती है। स्क्रबिंग के बाद अपने चेहरे को धो लें।
फेस को स्टीम दें :
टमाटर फेशियल के तीसरे स्टैप पर स्टीमिंग करनी चाहिए। इसके लिए चाहे तो इलैक्ट्रिक फेशियल स्टीमर इस्तेमाल करें या फिर किसी बर्तन में पानी गर्म करके अपने चेहरे को लगभग 5 से 7 मिनट तक स्टीम दें।
टमाटर का फेसपैक लगाएं :
टमाटर फेशियल के चौथे स्टैप में आपको फेस पैक बनाने के लिए टमाटर का पल्प, चंदन पाऊडर और शहद की जरूरत होती है। आप इन सभी चीजों को एक साथ मिला लें, फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर इसे लगभग 15 मिनट तक सूखने दें। अब अपने चेहरे को सामान्य पानी से अच्छी तरह से धो लें औरचेहरे पर अपना पसंदीदा मॉयश्चराइजर या एलोवेरा जैल लगा लें।
Must Read :
स्वास्थ्य से जुड़ी अनमोल जानकारी – Health Related Great Tips
संतरे के छिलके के फायदे जानिये | Orange Peel Benefits in Hindi
The post Tomato Facial at home in Hindi टमाटर का फेसिअल कैसे बनाते हैं appeared first on HindiPot.