How to Be Happy in Life in Hindi , Khush Kaise Rahe , Positive Thoughts
दोस्तों दुःख और दर्द जीवन के कड़वे सच हैं जिनके बीच में से हर इंसान को कभी न कभी तो गुजरना पड़ता है फिर चाहे वो गरीब हो जा अमीर ऐसा नहीं होता के दुःख केवल धन की प्राप्ति को लेकर ही मिलते हैं बल्कि जिनके पास बहुत ज्यादा धन है उसे भी अक्सर दुखी देखा जाता है। क्या आपको मालूम है के ऐसा क्यों होता है ? दरअसल इस चीज़ के पीछे सीधा सा कारण छुपा है जिस इंसान के पास ज्यादा धन है और वह और धन कमाना चाहता है जिस वजय से वे दुखी और निराश हो जाता है।
आम तौर पर देखा गया है के दुखी और गरीब इंसान को देखकर लोग अपना रास्ता ही बदल लेते हैं इसीलिए इस मुश्किल समय में आपको खुद ही आपकी सहायता करनी होगी इस दुनिया में ज्यादातर सबंध और आपसी रिश्ते मतलब निकालने की चाहत पर टिके हुए हैं मुश्किल समय में वो भी अपना मुँह मोड़ लेते हैं।
इस दुनिया में कोई भी कार्य बड़ा छोटा नहीं है दोस्तों जब आप की आर्थिक रूप से स्थिति अच्छी नहीं होती तब तक कोई भी आपको रोटी नहीं देने आने वाला यही जीवन का अटल सत्य है जब आपकी जेब में पैसे नहीं होंगे उस वक्त ही आपको उन पैसों की कीमत समझ में आती है।
बुरा वक्त हमें सीख देकर जाता है क्योंकि ये वो समय है जिससे हमें अच्छे और बुरे की समझ आती है बुरा वक्त ही हमें लोगों का असली चेहरा दिखाता है। कौन अपना है और कौन पराया।
इस संसार में जितने भी धनी और सफल लोग हुए हैं उन्हें भी अपने जीवन में कभी न कभी बुरे हालातों से होकर गुजरना पड़ा है किन्तु उन्होंने कभी हार नहीं मानी उन्होंने अपना हौंसला नहीं डगमगाने दिया और खुद को पहचाना वे किसी की उम्मीद पर नहीं रहे अंत कड़े परिश्रम के बाद सफल हुए।
वैसे लिखने को तो बहुत कुछ है मित्रो यदि आपको यह कुछ बातें अच्छी लगीं हो तो आपका कीमती सुझाव देने के लिए कमेंट जरूर कर दें आप क्या सोचते हैं इसके बारे में
जीवन बदल देने वाले कुछ और लेख पढ़ें (Be Happy)
- सफ़ल होने के लिए असफ़लता बेहद जरूरी है कैसे ?
- सफ़लता के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है ? Improve Your Skill For Success
- KFC की सफ़लता की पूरी कहानी
- Success Quotes in Hindi – सफ़लता पर 23 सर्वश्रेष्ठ विचार
The post जीवन में अधिक दुःख पड़े तो ये जरूर पढ़ें – How to Be Happy in Life in Hindi appeared first on HindiPot.