प्रयास करना मत छोड़ें – Story on Never Give Up in Hindi
कैलाश कटकर (Kailash Katkar Story) जो के कॉलेज ड्राप आउट थे किन्तु आज वो एक मिलियनएयर एंटीवायरस कम्पनी Quick Heal के सीईओ हैं। कैलाश कटकर पढ़ाई में कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे सन 1980 में उन्होंने सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा हासिल करने के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति के चलते आगे की पढ़ाई को छोड़ना पड़ा।
कैलाश के पिता जी एक इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) कम्पनी में काम करते थे घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी न होने के कारण आपने स्कूल समय से ही आप नौकरी करने लगे थे कैलाश जी एक रेडियो रिपेयर (Radio Repair) करने वाली एक छोटी सी दूकान में काम करते थे वहीँ काम करते करते आप ने रेडियो और कैलकुलेटर की रिपेयरिंग का काम भी सीख लिया था।
आप कुछ बचत करने लगे और बचत के पैसों से आपने एक छोटा सा बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचा आप ने पुणे में एक किराए की दूकान में कैलकुलेटर और रेडियो की रिपेयरिंग के काम का बिज़नेस करना शुरू किया। वहां आपका काम बहुत अच्छे से चलने लगा आपको पहली इनकम 45000 सालभर में हुई।
उन दिनों में सॉफ्टवेयर का काम भी काफी प्रचलित हो चुका था और कैलाश जी ने कंप्यूटर हार्डवेयर का काम करने के बारे में सोचा इसके बाद आपने कंप्यूटर के काम को सीखने के लिए कंप्यूटर रिपेयरिंग का कोर्स भी सीखा और कुछ महीने काम सीखने के बाद आपने कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम भी आरंभ कर दिया।
सन 1993-94 के दौरान आपका लगभग एक लाख का कारोबार हुआ उन्ही दिनों कैलाश जी के भाई ने भी सॉफ्टवेयर की पढ़ाई को समाप्त कर वह भी भाई के साथ बिज़नेस में लग गया।
इसी तरह आप ने आप ने एक टीम को hire किया और इसके बाद अपने Quick Heal नाम का एक Antivirus तैयार किया किन्तु यह काम ज्यादा दिनों तक नहीं चला आपको ये एंटीवायरस फ्री में ही देना पड़ा किन्तु धीरे -धीरे इस Antivirus की लोकप्रियता बढ़ती गयी अब Quick Heal बाजार में छाने लगा इस सॉफ्टवेयर की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देख आपने Quick Heal Technology नाम की कम्पनी शुरू करने का फैसला किया।
कुछ महीनों के बाद कम्पनी का टर्नओवर इतना हो गया के उन्होंने पुणे में अपनी जगह खरीद ली जिस कारण Quick Heal Technology में नया मोड़ आया आज ये कम्पनी पूरी प्रसिद्ध कम्पनी बन चुकी है कैलाश जी इस कम्पनी के CEO हैं उनकी मेहनत और लग्न ने साबित कर दिया के दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
तो दोस्तों लगातार की गयी मेहनत और लग्न से किया गया काम कभी असफल नहीं होता बस जरूरत होती है उसे निरंतर और लग्न से करने की।
एक तांगेवाला कैसे बना अरबपति पढ़े पूरी कहानी
The post Never Give Up Hindi Moral Story – प्रयास करना मत छोड़ें appeared first on HindiPot.